कपल केमिस्ट्री कार्यक्रम का आयोजन

कपल केमिस्ट्री कार्यक्रम का आयोजन


भोपाल । जेसीआई भोपाल द्वारा आज कपल केमिस्ट्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 कपल ने कार्यक्रम में भाग लिया ओर जिसमे नेशनल ट्रेनर jc अनुप तिवारी द्वारा पति पत्नी के रिश्तों को लेकर कुछ अहम बाते सामने रखी पति पत्नी के रिश्ते जो सबसे ज्यादा बड़ी भूमिका निभाता है वो है एके दूसरे पर विश्वास और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान एक दूसरे के लिए आपका सम्मान आपके रिश्ते को और गहरा ओर मजबूत बनाता है
वही कार्यक्रम में jci ग्रुप के पदाधिकारी भी मौजूद रहे


हरीश मंत्री
पूनम मंत्री, शिशिर अग्रवाल, योगेश  भूतड़ा और सैयद अली भी शामिल हुए।